गौतमबुद्धनगर उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाने एवं उन्हें हष्ट पुष्ट बनाने के उद्देश्य से जनपद में 2 दिसंबर से मिशन इंद्रधनुष अभियान संचालित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत छूटे हुए 2 वर्ष तक के सभी बच्चों को चिन्हित करते हुए टीकाकरण एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण करने की कार्यवाही जनपद में सुनिश्चित की जा रही है।
सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नेपाल सिंह के द्वारा रोजा जलालपुर में पहुंचकर सेंटर का स्थल निरीक्षण किया गया जहां पर सभी स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ उपस्थित पाया गया और छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण करने की कार्यवाही मानकों के अनुसार सुनिश्चित पाई गई।