संपत्ति को हड़पने के लिए छोटे भाई और उसके साले ने अपने ही बड़े भाई का गला घोटकर की हत्या।

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे में 11 दिसंबर को प्रोपर्टी हड़पने के लिए 60 बर्षीय तिलक सिंह की मुंह पर कपड़े बांधकर कर दी थी हत्या ।म्रतक के बड़े भाई और  साले ने मिलकर प्लाट और जमीन को कब्जाने के लिए दोनों अभियुक्तों ने मिलकर कर दी थी हत्या। घटना की साजिश मृतक तिलक के छोटे भाई ब्रह्मपाल और उसके साले मुनीश द्वारा रची गई थी। तिलक सिंह के नाम पर कुछ संपत्ति थी उसी को हड़पने के लिए दोनों अभियुक्तों ने हत्या करने की साजिश रची थी। दोनों आरोपियों ने पहले तिलक सिंह का गला घोटा उसके बाद उन्हें फांसी के फंदे पर लटका दिया जिससे यह हत्या नहीं आत्महत्या साबित हो जाए और दोनों आरोपी फिर बाद में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंच गए जिससे बाद में इन पर कोई भी शक ना कर सके।


 मामला रबूपुरा कस्बें का है। बुजुर्ग की हत्या एक गम्छे से गला में बांधकर की गई थी उसके बाद फिर रस्सी से शव को गले में बांधकर काफी दूर तक घसीटा और फिर उसे पंखे पर टांग दिया गया जिससे वह एक आत्महत्या साबित हो सके। पकड़े गए आरोपियों की हत्या करने का मुख्य कारण वह संपत्ति थी जिसको यह कब्जानें चाहते थे। रबूपुरा थाने पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


 में दिनांक 10.12.2019 को हुयी हत्या का खुलासा करते हुये 02 अभियुक्तों को झाजर चैकी के पास जिला बुलन्दशहर से गिरफ्तार किया गया है। थाना रबूपुरा पर हत्या के सम्बन्ध में मु0अ0स0 430/19 धारा 302 भादवि पंजीकृत है। 



घटना का विवरण-
दिनांक 10.12.2019 को नौरंग पुत्र वीरपाल सिंह नि0मौहल्ला मैना ठाकुरान कस्बा रबूपुरा जिला गौतमबुद्धनगर (उ0प्र0) ने थाना रबूपुरा पर सूचना दी थी कि मेरे ताऊ तिलक सिंह पुत्र स्व0 खिच्चू सिंह उम्र 60 वर्ष ने आत्महत्या कर ली है इस सूचना पर मृतक तिलक सिंह का पंचायतनामा की कार्यवाही करायी गयी दिनांक 11.12.2019 को मैनपाल सिंह पुत्र स्व0 खिच्चू सिंह निवासी रबूपुरा गौतमबुद्धनगर(उ0प्र0) ने थाना आकर तहरीर दी कि मेरे भाई तिलक सिंह (मृतक) पुत्र स्व0 खिच्चू सिंह की हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति ने कर दी है वादी मैनपाल की तहरीर पर दिनांक 11.12.2019 को मु0अ0सं0  430/19 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। रिपोर्ट के अवलोकन व विवेचना/सर्विलांस की मदद से हत्या का खुलासा करते हुये पाया कि मृतक तिलक सिंह के कोई संतान नही थी। मृतक तिलक सिंह करीब 10 वर्ष से अपने छोटे भाई ब्रहमपाल के पास रहता था और उसकी देखभाल करता था मृतक चार भाई थे मृतक सबसे बडा था मृतक से छोटा मैनपाल सिंह उससे छोटा वीरपाल व सबसे छोटा ब्रहमपाल था। चारो भाईयो पर करीब 02-02 बीघा पैत्रिक जमीन है मृतक के नाम कस्बा रबूपुरा मे एक प्लाट था अभि0 ब्रहमपाल ने अपने भाई से यह प्लाट व जमीन अपने नाम कराने की बात कही थी इस पर मृतक द्वारा मना कर दिया था। दोनो भाईयो में इस बात को लेकर कहा सुनी हुयी थी इस बात से नाराज होकर मृतक करीब एक माह पहले अपने दूसरे भाई मैनपाल सिंह के पास जाकर रहने लगा अभि0 ब्रहमपाल को यह शक हो गया कि मेरा भाई मृतक तिलक सिंह अपने नाम की जमीन व प्लाट कही बडे भाई मैनपाल के नाम ना कर दे। अभि0 ब्रहमपाल ने हत्या से करीब 15-20 दिन पहले  अपने साले मुनेश पुत्र सुरेश निवासी बिजलीपुर नेमताबाद थाना खुर्जा देहात बुलन्दशहर को बुलाया और मृतक तिलक सिंह को मारने की योजना तैयार कर ली और योजना के अनुसार दिनांक 8-12-19 की रात्रि मे अभियुक्तगण को पता था कि अभि0 ब्रहमपाल के भाई मैनपाल उर्फ नेमपाल सिंह की साली की शादी  खुर्जा बुलन्दशहर मे होनी थी। इसी योजना के तहत अभि0 ब्रहमपाल व ब्रहमपाल के साले मुनेश ने मृतक तिलक सिंह को शराब पिलाई और  अभि0 मुनेश ने मृतक तिलक सिंह को पूर्ण नशा होने पर उसके मुँह नाक को हाथो से दबाया तथा ब्रहमपाल ने उसके पैरो को पकडा और हत्या कर दी थी बाद में गम्छे को बाँधकर खिचा था ताकि लोगो को विश्वास हो सके कि तिलक सिंह ने आत्महत्या की है उसके बाद मौहल्ले के प्रेम सिंह के लडके की शादी  अभि0 ब्रहमपाल के भाई मैनपाल उर्फ नेमपाल सिंह की साली की शादी मे खुर्जा बुलन्दशहर चले गये थे ताकि किसी को शक न हो और लोगो को लगे की तिलक सिंह ने आत्महत्या की है ।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. ब्रहमपालपुत्र स्व. खिच्चू सिंह निवासी मौहल्ला मैना ठाकुरान कस्बा रबूपुरा जिला गौतमबुद्धनगर
2. मुनेश पुत्र सुरेश निवासी बिजलीपुर नेमताबाद थाना खुर्जा देहात बुलन्दशहर