गौतमबुद्धनगर: 12 दिसम्बर, शासन व जिलाधिकारी बी0एन0सिंह के निर्देशों के अनुपालन में उप कृषि निदेशक गौतमबुद्धनगर ने जनपद के कृषक भाईयों का आहवान करते हुये उन्हें जानकारी दी है कि सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के तहत गेहूॅ, सरसों, चना, मटर एवं मसूर में अधिक उत्पादन करने वाले कृषक भाइयो को आगामी 23 दिसम्बर, 2020 को मा0 भू0पू0 प्रधानमंत्री चौ0 चरण सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर पुुरस्कृत किया जायेंगा। उन्हांेने यह भी बताया कि उक्त फसलांे में सर्वाधिक उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषकों को जनपद स्तर पर प्रथम पुरस्कार के रूप में 7 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 5 हजार रूपये एवं विकास खण्ड स्तर पर पुरस्कार के रूप में 2 हजार रूपये 5 कृषक प्रति विकास खण्ड के साथ साथ जिलाधिकारी के माध्यम से प्रशस्ति पत्र दिये जाने का भी प्राविधान है। अतः उक्त योजना में इच्छुक व्यक्ति विकास खण्ड स्तर पर सहायक विकास अधिकारी कृषि अथवा उप कृषि निदेशक विकास भवन सूरजपुर कार्यालय में कमरा नं0 119 में फार्म भरकर 10 रूपये के शुल्क सहित आगामी 30 दिसम्बर तक जमा कर सकते है। उक्त योजना के सम्बन्ध मे अधिक जानकारी के लिए जनपद में विषय वस्तु विशेषज्ञ के दूरभाष संख्या 8448211463 पर सम्पर्क करके प्राप्त कर सकतें है।
सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के तहत जनपद के कृषकों को प्राप्त होगा पुरस्कार।