गौतमबुद्धनगर(भारत भूषण शर्मा) पॉलिथीन के प्रयोग को लेकर जिला प्रशासन हुआ सख्त।
जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के निर्देश पर जनपद में पॉलीथिन के प्रयोग पर रोक लगाने के उद्देश्य से निरंतर रूप से जिला प्रशासन कार्यवाही कर रहा है। इसी क्रम में नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र व पुलिस विभाग के अधिकारियों के द्वारा सेक्टर 48 की मार्केट में पॉलिथीन का प्रयोग करने पर 4 लोगों पर कार्रवाई करते हुए साप्ताहिक मार्केट के ऑर्गेनाइजर पर थाना सेक्टर 49 में एफ आई आर दर्ज कराई गई।
यह जानकारी नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र के द्वारा दी गई है।उन्होंने कहा कि जनपद में जहां पर भी पॉलिथीन का प्रयोग होता पाया जाएगा, तो संबंधित के विरुद्ध भी इसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी, ताकि जनपद में पॉलीथिन के प्रयोग पर रोक लगाई जा सके।