सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अस्थाई गौशाला का रबूपुरा में किया स्थल निरीक्षण

 गौतमबुद्धनगर : उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर संबंधित विभागीय अधिकारियों के माध्यम से अपने अपने स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है ताकि सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ सरकार की मंशा के अनुरूप जनता को प्राप्त हो सके।



इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रबूपुरा में पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया गया। जहां पर उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों एवं स्टाफ से स्वास्थ्य केंद्र पर स्वच्छता पर विशेष ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को सरकार की मंशा के अनुरूप स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए भी इंगित किया गया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि सरकार के द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। अतः संबंधित अधिकारियों के द्वारा इन कार्यक्रमों का अपने अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए ताकि आम नागरिक आसानी के साथ स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ अर्जन कर सकें। तत्पश्चात अपर जिलाधिकारी के द्वारा रबूपुरा में ही संचालित अस्थाई गौशाला का स्थल निरीक्षण किया गया। जहां पर अस्थाई गौशाला संचालकों को मानकों के अनुसार गोवंश को रखने एवं उन्हें मानकों के अनुसार चारा आदि उपलब्ध कराने के निर्देश मौके पर दिए गए ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी कार्यक्रम संचालित हो सके।