रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर द्वारा यामाहा मोटर्स ग्रेटर नोएडा में रक्तदान कैम्प का आयोजन किया गया

रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा यामाहा मोटर्स  ग्रेटर नोएडा में रक्तदान कैम्प का आयोजन किया गया ।
क्लब अध्यक्ष के के शर्मा ने बताया  कम्पनी के ऑपिस स्टाप ,व कर्मचारियों ने शिविर में रक्तदान किया और बताया रक्तदान कैम्प में 64 लोगों ने रक्त दान किया ।


 
रक्तदान महा दान है स्वस्थ लोगो का नैतिक फर्ज है कि बिना किसी स्वार्थ के मानव की भलाई करें. अगर हमारे रक्त से किसी की जान बच सकती है तो हमे गर्व होना चाहिए कि हमने नेक काम किया है और अब तो विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली कि एक जने का दिया गया खून तीन तीन जिंदगियां बचा सकता है । इस लिए रक्त दान जरूर करें धर्मलाभ के साथ साथ स्वास्थ लाभ भी ले
 रक्त दान शिविर में  क्लब अध्यक्ष के के शर्मा ,  सौरभ बंसल, अमित राठी , विनय गुप्ता , आदि रोटेरियन उपस्थित रहे ।