राशन की समस्त दुकानों पर वितरण किया जा रहा है राशन। जिला प्रशासन ने जनता से मांगे फीडबैक

गौतबुद्धनगर: जिलाधिकारी बीएन सिंह ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि जनपद की समस्त राशन की दुकानों पर 5 तारीख से राशन वितरण किया जा रहा है। इस संबंध में आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा इस योजना का लगातार व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि सभी पात्र लाभार्थियों को राशन प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने पात्र लाभार्थियों का आह्वान करते हुए फीडबैक मांगी है कि इस योजना के अंतर्गत  यदि किसी को राशन प्राप्त करने में कठिनाई का सामना करना पड़  रहा हो तो वह जिला प्रशासन एवं जिला पूर्ति अधिकारी को अवगत करा सकते हैं ताकि उनकी समस्या का तत्काल निराकरण करा कर उन्हें राशन उपलब्ध कराया जा सके।