रानी की मर्दानी 2 बॉक्स ऑफिस की रेस में आगे

मुंबई :-रानी मुखर्जी स्टार मर्दानी 2 इस शुक्रवार यानी 13 दिसंबर को रिलीज हुई थी और यह बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई कर रही है। शनिवार को इसके कलेक्शन में अच्छी.खासी बढ़त देखी गई। मर्दानी 2 ने रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार को 6. 50 करोड़ की कमाई की जिसके बाद इसकी दो दिन की कमाई 10. 25 करोड़ हो गई। दूसरे दिन मर्दानी 2 की कमाई में 75 फीसदी ज्यादा देखी गई जो कि इस तरह की अन्य फिल्मों के नॉर्मल कलेक्शन की तुलना में कहीं ज्यादा थी ।
 वहीं पश्चिम बंगाल में मर्दानी 2 छाई हुई है और यह फिल्म उस एरिया में रिलीज हुईं अन्य फिल्मों के ऑल इंडिया कलेक्शन को भी पीछे छोड़ सकती है।



मर्दानी 2 की अब तक लगभग कमाई


शुक्रवार . 3.75.00.000 शनिवार. 6.50.00.000 कुल - करीब 10.25.00.000 रुपये


 रिपोर्ट के मुताबिक मर्दानी 2 ने दूसरे दिन 6,50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया इस लिहाज से फिल्म का दो दिन में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 10 करोड़ पर पहुंच गया है फिल्म के 55 करोड़ के बजट को देखते हुए ये दो दिन में अच्छी कमाई ही कही जाएगी अब उम्मीद यही की जा रही है कि तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म का कलेक्शन और ज्यादा बढ़ेगा