राजेश कुमार जैन को ईपीसीएच की सोशल मीडिया का अध्यक्ष मनोनीत किया

नई दिल्ली:-   ईपीसीएच के प्रशासनिक समिति के सदस्य राजेश कुमार जैन को ईपीसीएच की सोशल मीडिया का अध्यक्ष मनोनीत किया गया बड़ी संख्या में लोगों तक संदेश पहुंचाने के अहम माध्यम के रूप में सोशल मीडिया के महत्व को देखते हुए ईपीसीएच ने अपने प्रशासनिक समिति के एक सदस्य राजेश कुमार जैन को ईपीसीएच की सोशल मीडिया का अध्यक्ष मनोनीत करने का फैसला किया है ईपीसीएच के महानिदेशक राकेश कुमार ने इसकी जानकारी दी



 कुमार ने बताया कि राजेश जैन एक बहुमुखी प्रतिभा संपन्न व्यक्ति होने के साथ साथ हस्त शिल्प उद्योग की जानी मानी हस्ती हैं
ईपीसीएच की सोशल मीडिया का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर राजेश जैन ने 1993 में नई दिल्ली स्थित स्टार एक्सपोर्ट हाउस मे सर्स एक्स मार्ट इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधनिदेशक के तौर पर हस्तशिल्पउद्योग में 27 सालों की अपनी सफलता की कहानी साझा कीन्होंने बताया कि वे दुनिया के लगभग सभी प्रमुख खुदरा ;रीटेल और थोक ;होल्सेल प्रतिष्ठानों के साथ काम कर रहे हैं उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी को देश से हस्त शिल्पों के निर्यात के लिए 15 बार शीर्ष निर्यात पुरस्कार ;टॉप एक्सपोर्ट अवार्ड से नवाजा गया है हस्त शिल्प निर्यात संवर्धन परिषद से बतौर प्रशासनिक समिति के सदस्य और अन्य पदों पर लंबे वक्त से जुड़े हुए हैं और पूरे भारत में हस्त शिल्प सेक्टर के विकास और इसकी बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं


ईपीसीएच महानिदेशक राकेश कुमार ने यह भी बताया कि देश से हस्तशिल्पों के प्रमुख निर्यातक होने के साथ ही जैन अंकिता एग्रो ऐंड फूडप्रोसेसिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर भी हैं जिसके पास भारत में ओट्स के सबसे अधिक उत्पादन क्षमता वाला स्वचालित उत्पादन संयंत्र है जैन एक फिल्म मेकर भी हैं जो सिनेमा टीवीसीरियल और लघु फिल्मों का निर्माण करते हैं