दनकौर : नगर पंचायत अध्यक्ष अजय भाटी के नेतृत्व में सोमवार को नगर पंचायत में बोर्ड मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान कस्बे की खुशहाली के लिए बड़े फैंसले लिए गए। अजय भाटी ने बताया कि कस्बे में बस स्टैंड, धनोरी रोड, झाझर रोड, रिलखा रोड, बिहारीलाल चौराहा समेत अन्य स्थानों पर करीब 45 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का प्रस्ताव सोमवार को हुई नगर पंचायत की बोर्ड मीटिंग में पास हुआ है। सीसीटीवी कैमरों के लिए दनकौर कोतवाली और नगर पंचायत को हैडक्वार्टर बनाया एगा। इसके अलावा कैमरों को वाईफाई से जोड़ा जाएगा जिसके चलते पूरे भारत मे किसी भी स्थान पर बैठकर मोबाइल के द्वारा कस्बे की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकती है। साथ ही कस्बे के मुख्यमार्गों और धार्मिक स्थानों के पास बैठने के लिए करीब 100 बेंचों को रखा जाएगा। जिसके चलते बुजुर्ग अथवा अन्य लोग यहां बैठकर आराम कर सकते हैं। साथ ही यात्रियों को बारिश अथवा धूप से बचाने के लिए तीन सेंटर स्टैंड बनाये जाएंगे।
ये सेंटर स्टैंड झाझर रोड टैम्पो स्टैंड, बस स्टैंड, अट्टा रोड टैम्पो स्टैंड पर बनाये जाएंगे। इसके अलावा दनकौर कस्बे की तरफ आने वाले मुख्य रास्तों पर दिशा प्रवर्तक के रूप में साइन बोर्ड लगाए जाएंगे जिससे दूरदराज से आने वाले लोग रास्ता नही भटक सकेंगे। वहीं दनकौर कस्बा स्थित डायट परिसर में महिलाओं के लिए पिंक शौचालय जल्द ही बनाया जाएगा। जहां महिलाओं को सेनेटरी पैड की व्यवस्था भी दी जाएगी। इसके अलावा दनकौर कस्बे में सात स्थानों पर पेशाबघर बनाये जाएंगे जिससे कि खुले में शौच पर पाबंदी लग सके। इसके साथ ही नगर पंचायत परिसर में पब्लिक लाइब्रेरी बनाई जाएगी जहां कस्बे के लोगों और छात्रों को किताबें एवं अखबार आदि पढ़ने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। लाइब्रेरी बनने के बाद इसे डिजिटल बनाने पर भी विचार किया जाएगा। नगर पंचायत अध्यक्ष अजय भाटी ने बताया कि कस्बे में व्यापारियों और रेहड़ी पटरी वालों
को अब यूजर चार्ज देना पड़ेगा जिसके चलते दुकानदारों को अब व्यापार करने के लिए नगर पंचायत से लाइसेंस लेना अनिवार्य हो जाएगा। इसके अलावा कस्बे में किसी भी प्रकार के विज्ञापन के लिए भी नगर पंचायत को शुल्क देना पड़ेगा। इस दौरान अधिशासी अधिकारी अशोक खरवार, सभासद कुशाग्र कौशिक, ललित, नितिन शर्मा व डॉली मांगलिक उपस्थित रहे।