पर लटका मिला युवक का शव
बुलन्दशहर : बुलंदशहर के अगौता थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम अजितपुर के पास एक भट्टे पर मजदूरी कर पेट पाल रहे युवक ने पास के ही आम के बाग में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली,घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। युवक की पहचान सोनू पुत्र नानक निवासी ग्राम दौताई जनपद हापुड़ उम्र करीब बीस वर्ष के रूप में हुई है परिजनों के अनुसार युवक रविवार को सुबह करीब 11 बजे युवक रोजाना की तरह काम पर निकला था तभी लगभग एक घंटे बाद पास ही के आम के बाग में एक युवक का शव लटका मिलने की बात पता चली तब मौके पर पहुंचकर परिजनों ने शव की शिनाख्त की जिसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाकर अगौता पुलिस मौके पर पहुची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया  प्रथम जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है जानकारी मिलने तक युवक के परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है।