ग्रेटर नोएड़ा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को आज नेफोमा प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आम जनजीवन को सुविधाएं देने को लेकर सीईओ नरेंद्र भूषण से मुलाकात कर सभी समस्याओं से अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया जिस तरह से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेजी से विकास हो रहा है बिल्डरों द्वारा फ्लैट खरीदारों को फ्लैटों की पजेशन दी जा रही है जिसमें अभी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 3 लाख के आसपास आबादी निवास करती है आने वाले समय में फ्लैटों की संख्या बढ़कर 5 लाख के आसपास होगी जिसमें 20 लाख जनता निवास करेगी जिनमें सड़के (सर्विस रोड), नालियां, स्ट्रीट लाइट, फुटओवर ब्रिज की आवश्यकता की शिकायत नेफोमा प्राधिकरण से समय समय पर कर रहा है,नेफोमा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए कहा गेटर नोएडा वेस्ट शहर एक नया विकसित शहर बनने जा रहा है जिसमें आम जिंदगी की जरूरतों में कुछ कमी महसूस हो रही है जिनमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित हैं
1.सरकारी अस्पताल
2. कम्युनिटी सेंटर
3. दमकल विभाग
4. सरकारी स्कूल
5. श्मशान घाट / कब्रिस्तान
नेफोमा की जनरल सेक्रेटरी रश्मि पांडे ने बताया की सड़कों की काफी खराब हालत है सर्विस रोड ज्यादातर टूटी हुई पड़ी हुई हैं सेक्टर 16सी एग्जॉटिका, वेदांतम, गौर सिटी 2 सुपरटेक इकोविलेज वन एवं दो रुद्रा नॉब, पंचशील ग्रीन, अरिहंत अंबर आदि सोसाइटी में के बाहर की सर्विस रोड नहीं बनी है जिससे निवासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है बारिश में पानी भर जाता है इससे महिलाओं और बच्चों को सड़क पर निकलना दूभर हो जाता है
सीईओ नरेन्द्र भूषण ने बताया कि ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट के निवासियों को मेट्रो की सौगात सरकार द्वारा दी गयी है हमारी प्राथमिकता रहेगी कार्य जल्द पूरा हो, बाकी शिकायत का अवलोकन कर शाषन को भेजा जाएगा, जो प्राधिकरण के अंतर्गत कार्य आएगा उसे प्राधिकरण जल्द कराएगा
सुपरटेक इकोविलेज वन एओए के सदस्य श्याम गुप्ता ने बताया कि हमारी सोसाइटी में करीब 8000 फ्लैट बनने हैं जिसमें तीन गेट ही हैं एक टेंपरेरी गेट बिल्डर द्वारा खुला हुआ था जिसमें बच्चों को स्कूल आने और जाने के लिए इस्तेमाल करते थे बिल्डर द्वारा अचानक उसको बंद कर दिया गया जिससे निवासियों में काफी रोष है हमने सीईओ को उस गेट को सिर्फ महिलाओं और बच्चों को आने जाने के लिए खुलवाने के लिए कहा है
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि नेफोमा पिछले कई साल से सर्विस रोड टूटे होने की, स्ट्रीट लाइट ना लगने की शिकायत बार-बार प्राधिकरण से कर रहा है लेकिन बीच में कुछ रोड पर काम स्टार्ट हुआ था उसके बाद अब फिर काम बंद कर दिया गया है सर्विस रोड ना बनने से निवासियों को असुविधा तो होती ही है साथ में एक्सीडेंट भी रॉन्ग साइड चलने से होते हैं, आज पाँच सूत्रीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है और प्राधिकरण के सीईओ ने जल्द कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है
मीटिंग में अन्नू खान, रश्मि पांडेय, आर० के०कुशवाहा, राज चौधरी, श्याम गुप्ता शामिल रहे ।