नोएडा ( बी पी सूर्यवंशी) :आर्थिक रूप से कमज़ोर विद्यार्थियों को कडकडाती ठंड से बचाव हेतु चलाये जा रहे 'नवरत्न शीत कवच' अभियान के तहत आज नोएडा के सेक्टर 29 में स्थित बेहतरीन सुव्यवस्थित, अनुशाषित, स्वच्छ एवं शिक्षा के अनुकूल 'नई दिशा ' एन.जी.ओ. द्वारा संचालित विद्यालय में बच्चों कोउपहार स्वरूप गर्म स्वेटर्स वितरित करने आज हम लोग नवरत्न के अहम सहयोगी कर्नल अमिताभ अमित के संग पहुंचे और साथ में थे नवरत्न के आनरेरी ट्रस्टी मोहित शर्मा. करीब 175 बच्चों को स्वेटर्स प्रदान किये गये. बच्चों को मासूमियत देखते बनती थी उनके द्वारा भोलेपन में बोले गये थैंक्यू मन को आह्लादित करते थे.आज जो स्वेटर्स प्रदान किये गये तो उनके लिए दुसरे थे, इससे इनको यह लाभ होगा की अब लगातार गन्दे होने पर भी उस स्वेटर को नहीं पहनना पड़ेगा. अब दूसरा आने से पहले को धोने पर डाल सकते हैं.
नई दिशा के प्रबंध समिति की प्रतिबद्धता देखते ही बनती थी. श्रीमती राज भनोट एवं ज्योति कक्कड़ जी को धन्यवाद आज इन बच्चों से मिलाने के लिए.नई दिशा को देख कर लगा की कभी हमारा नवरत्न ज्ञानपीठ भी ऐसे माहौल में बदल जाएगा.