नवरात्र फाउंडेशन का शीत कवच 2019 अभियान शुरू हुआ

नोएडा(बी पी सूर्यवंशी):  प्रत्येक वर्ष की भाँती इस वर्ष भी नवरत्न फाउंडेशन्स ने आर्थिक रूप से कमज़ोर विद्यार्थियों को भीषण ठंड से बचाने के लिए 'शीत कवच-2019' अभियान आज से प्रारम्भ कर दिया है  



इसमें इन विद्यार्थियों को को ठंड से बचाव हेतु गर्म स्वेटर का वितरण करती है और इस वर्ष यह अभियान नवरत्न ज्ञानपीठ से प्रारम्भ किया गया जिसमे करीब 120 बच्चों को स्वेटर प्रदान किये गये. इस अवसर पर नवरत्न के विशेष सहयोगी  राजन गुप्ता के पिता जी.पी. गुप्ता, माता श्रीमती कमला गुप्ता, आपकी पत्नी श्रीमती सरस गुप्ता अवम सुपुत्र  यश गुप्ता  ने अपने कर कमलों से बच्चों को बाटें, इसके साथ बच्चों के साथ बातचीत के दौरान बच्चों का उत्साह भी बढाया स्वेटर्स लेने के बाद बच्चों के चेहरे पर ख़ुशी देखते बनती थी|  नवरत्न फाउंडेशन्स का यह शीत कवच अभियान शीघ्र ही गौतम बुद्ध नगर के अन्य विद्यालयों में आप सब के सहयोग से पहुँचने का प्रयास कर रहा है.