नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली के जामिया और आसपस के इलाको में रविवार को फिर से हंगामा हुआ।

दिल्ली:- प्रदर्शनकारियों ने डीटीसी के कई बसों पर पथराव किया और आग लगाई। प्रदर्शन की वजह से जामिया से लेकर कालिंदी कुंज तक जाम लग गया। प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया।प्रदर्शनकारियों के हंगामे पथराव व आगजनी में करीब दर्जन भर लोगों के घायल हुए। भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात। पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान अपने समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कालिंदी कुंज से सरिता विहार रोड पूरी तरह बंद कर दिया। इसके अलावा सराय जुलैना स्थित सूर्या होटल से जामिया जाने वाला रास्ता भी जाम कर जामिया के छात्रों ने प्रदर्शन किया।छात्रों के समूह ने बयान जारी कर नागरिकता अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा से खुद को अलग किया है। छात्रों के समूह ने कहा है कि हमने बार-बार कहा है कि हमारा विरोध शांतिपूर्ण और अहिंसक है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों । न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी के पास प्रदर्शन कर रहे जामिया के छात्रों और स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे खड़ी डीटीसी की बसों में आग लगा दी। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने एक कार में भी आग लगा दी। आग बुझाने मौके पर पहुंची दमकल विभाग की एक गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर भी पथराव किया। पथराव के चलते दमकल विभाग के दो कर्मचारी घायल हो गए। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।



ताजा जानकारी के अनुसारए प्रदर्शनकारियों को मौके से खदेड़ दिया गया है। पुलिस भारी संख्या में तैनात है। फिलहाल स्थिति काबू में है। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया है