मुठभेड के दौरान गोली लगने से 01 बदमाश घायल

नोएडा  दिनांक 10.12.2019 को थाना सैक्टर 20 क्षेत्र मे पुलिस व बदमाशो के बीच सैक्टर 29 के नाले के पास हुई मुठभेड के दौरान गोली लगने से 01 बदमाश घायल व कब्जे से 01 लैपटाॅप, एक तमंचा 315 बोर मय 03 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस व 01 मोटर साइकिल हीरो एचएफ डीलक्स बरामद की गयी है। विस्तृत विवरण बाद में उपलब्ध काराया जायेगा ।



गिरफ्तार अभियुक्तः


1. कृष्णा पुत्र कान्ता राव नि0 सलेम दादका बेटी तमिलनाडू हाल नि0 मदनपुर खादर जे0जे0 कालोनी दिल्ली।