मोटर शो 2020 का आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में एक्सपो 2020 में क्या होगा खास

दिल्ली (फेस वार्ता ):-ऑटो एक्सपो मोटर शो 2020 का आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 7-12 फरवरी 2020 से शुरू होने वाला है। इस बार के ऑटो एक्सपो की थीम एक्सप्लोर द वर्ल्ड ऑफ मोबिलिटी राखी गयी है जो कल के लिए टेक्नोलॉजी,क्षमता और गतिशीलता के विजन के संदेश को प्रतिध्वनित करता है . सुरक्षित क्लीनर कनेक्टेड बीस्पोक और शेयर्ड। यहाँ आने वाले विजिटर्स के लिएए यह मोबिलिटी ईको.सिस्टम का अनुभव होगा जो हमेशा आने वाली आवश्यकताओं के लिए बेहतर समाधान पेश कर रहा है।



ऑटो एक्सपो 2020 में नई एमिशन टेक्नोलॉजी और सुरक्षा मानकों की सुविधा को प्रस्तुत करेगा। ऑटो शो न केवल भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में विकास लाने का काम करेगा बल्कि एक भविष्यवादी परिप्रेक्ष्य मानदंडों को अपनाने की ओर ज़ोर देगा। जिस तरह सरकार की तरफ से 1 अप्रैल 2020 की डेडलाइन है इसके चलते इस बार मोटर शो में  मानदंडों वाली गाड़ियों को अपनाने के लिए ज्यादा ज़ोर दिया जाएगा। इस मेले में कई स्टार्ट अप कंपनियों के इनोवेशन भी देखने को मिलेंगे ग्रीन मोबिलिटी और भविष्य की टेक्नोलॉजी के मामले में स्टार्ट अप बेहद खास टेक्नोलॉजी को शो केस कर सकते हैं।



ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो 2020 में नए समय भी होंगे। 7 फरवरी 2020 को एंटरप्राइज़ दिवस है यह सुबह 11 बजे से शुरू होगा और शाम 7 बजे तक बंद हो जाएगा। जबकि 8 से 12 फरवरी 2020 तक सार्वजनिक दिनों के दौरान शो की टाइमिंग सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक होगी। ऑटो एक्सपो . मोटर शो 2020, 51,000 वर्ग मीटर के इनडोर निर्मित क्षेत्र में भाग लेने वाले प्रमुख ऑटोमोबाइल की बड़ी कंपनियों के साथ 2,35,000 वर्ग मीटर के कुल जमीन क्षेत्र में फैला होगा।


यहाँ आने वाले विजिटर्स के लिए खाने का भी बेहतर प्रबंध किया जाएगा। 


आपको इसके लिए टिकट लेना होगा। यह टिकट 20 दिसंबर 2019 से एक्सक्लूसिव तौर पर BookMyShow.com पर उपलब्ध है और इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर मिलेंगे।


ऑटो एक्सपो . द मोटर शो 2020 और कंपोनेंट्स शोए सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स सियाम ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा


 


























Cont. for News & Adv. email :-sharmaface07@gmail.com ,9871493277

 Face Warta  Hindi News Paper, magazine, www.facewarta.page ,Youtube Channel