मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है मेरा नाम राहुल गांधी है मैं सच्चाई के लिए माफ़ी नहीं मांगूंगा मर जाऊंगा लेकिन माफ़ी नहीं माँगूंगा कहा माफ़ी प्रधानमंत्री और उनके असिस्टेंट अमित शाह को मांगनी है पहले अर्थव्यवस्था हमारी शक्ति थी है पहले 9 फ़ीसदी जीडीपी ग्रोथ रेट थी और आज प्याज़ पकड़े हुए हैंराहुल गांधी के सावरकर वाले बयान पर बीजेपी और शिव सेना के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है बीजेपी के आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है किर राहुल गांधी सही हैं वह कभी राहुल सावरकर नहीं हो सकते हैं वीर सावरकर एक राष्ट्रीय आइकन हैं जिनका भारत के राज्य व्यवस्था पर एक सभ्यता मूलक प्रभाव है और आने वाली पीढ़ियों पर इसका प्रभाव बना रहेगाण् नेहरू.गांधी परिवार की पांच पीढ़ी उनकी विरासत को माप नहीं सकती पलटवार कहा. 1000 जन्म ले लें तो भी नहीं बन पाएंगे सावरकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा है कि राहुल गांधी 1000 जन्म भी लेंगे तो वीर सावरकर की बराबरी नहीं कर सकते
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी जो आर्टिकल 370, एयर स्ट्राइक सर्जिकल स्ट्राइक और नागरिकता कानून 2019 जैसे मुद्दों पर पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं वो कभी भी सावरकर नहीं हो सकते
संबित पात्रा ने कहा राहुल गांधी 1000 जन्म लेते हैं लेकिन वह राहुल सावरकर नहीं हो सकते सावरकर थे देशभक्त थे और बलिदानी थेण् राहुल गांधी अनुच्छेद 370,, हवाई हमले सर्जिकल स्ट्राइक और सीएबी पर पाकिस्तान की भाषा इस्तेमाल करते है वो नहीं हो सकते सावरकर के बराबर नहीं हो सकते दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित रत बचाओ रैलीश् में एक बार फिर से राहुल आक्रामक मुद्रा में नज़र आएण् बीजेपी के माफी मांगने वाले सवाल पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि उनका नाम श्राहुल सावरकरश् नहीं हैं और वह कभी माफी नहीं मांगने वाले हैंउन्होंने भारत बचाओ रैली में कहा कांग्रेस का कार्यकर्ता किसी से नहीं डरता और देश के लिए जान देने के लिए तैयार रहता हैउन्होंने कहा संसद में भाजपा के लोगों ने कहा कि मैं भाषण के लिए माफी मांगू मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं राहुल गांधी है माफी नहीं मांगूंगा मर जाऊंगा लेकिन माफी नहीं मांगूंगा