गौतमबुद्धनगर :03 दिसम्बर, 2019जनपद में अपराध नियंत्रण करने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के द्वारा निरंतर रूप से व्यापक स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। इसी श्रंखला में 06 गुण्डों पर गेंगस्टर लगाया गया है। सम्बन्धित के द्वारा आर्थिक एवं भौतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए व्यापारियों एवं बिजनेसमैन व्यक्तियों से रंगदारी मांगना व रंगदारी नहीं देने पर अवैध शस्त्रों से लैस होकर उनके ऊपर जान से मारने की नीयत से हमला करना व डकैती जैसे जघन्य अपराध करते हैं, कोई भी व्यक्ति इनके विरुद्ध रिपोर्ट लिखवाने व गवाही देने का साहस नहीं करता। जिससे जनता में भय व आक्रोश व्याप्त है, इसी क्रम में इनके ऊपर गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी है।
जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर बिल्लू उर्फ अश्वनी पुत्र जगदीश गुर्जर निवासी खेड़ा दुजाना थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर, अरवाज खान पुत्र जमशेद अली उर्फ पिस्तौलबाज निवासी दुजाना थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर, सुमित उर्फ छोटा उर्फ आशू पुत्र तेजसिंह निवासी दुजाना थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर, अंकित पुत्र बिजेंद्र सिंह निवासी दुजाना थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर, सौरभ पुत्र बबलू निवासी दुजाना थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर, कपिल पुत्र जगदगीश गुर्जर निवासी खेडा दुजाना थाना बादलपुर जनपद गौतम बुध नगर पर गेंगस्टर लगाया गया है।जिला मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में बताया कि जनपद में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध निरंतर रूप से कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। अतः भविष्य में यह कार्यवाही प्रस्तावित रहेगी और जो माफिया/अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं उन पर गुंडा एक्ट एवम गैंगस्टर तथा जिला बदर करने की कार्यवाही करने के साथ-साथ अन्य सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।