लायंस क्लब नोएडा के सहयोग से आंखों के मोतियाबिंद ऑपरेशन का कैंप लगवाया

आज ग्राम दोस्तपुर मंगरौली मैं लायंस क्लब नोएडा के सहयोग से आंखों के मोतियाबिंद ऑपरेशन का कैंप लगवाया
 इस कैंप में 98 लोगों द्वारा अपनी आंखों  को चेक करवाया



जिनमें से 15 लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन होना बताया गया लेकिन इन लोगों में से 6 लोग ही  ऑपरेशन के लिए तैयार हुए जिन्हें गाड़ी द्वारा लायंस आई केयर कवि नगर गाजियाबाद ऑपरेशन के लिए भेज दिया गया यह ऑपरेशन बिल्कुल मुफ्त में है ऑपरेशन के लिए गाजियाबाद  ले जाना वापस लाना तथा एक हफ्ते की दवाई निशुल्क है