खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों  के प्रतिष्ठानों की चेकिंग

गौतबुद्धनगर(भारत भूषण शर्मा):  जिलाधिकारी गौतम बुध नगर बीएन सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों  के प्रतिष्ठानों की चेकिंग की जा रही है । श्वेता चक्रवर्ती खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सभरवाल स्टोर गौर सिटी से दूध का नमूना, रेनू सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सेक्टर 75 स्थित दिल्ली बास्केट से सोन पपड़ी का नमूना, शमशुन  नेहा खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा बाबूलाल जनरल स्टोर मामूरा से दूध और खाद्य तेल का नमूना तथा प्रीति खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा कासना स्थित गुड्डू किराना स्टोर से सरसों के तेल का नमूना और नवाज मुस्लिम होटल से नमक का नमूना संग्रहित कर प्रयोगशाला को प्रेषित किया गया है ।



प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी । जनपद में आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पदार्थों की सुनिश्चितता हेतु जिलाधिकारी के निर्देश पर निरंतर खाद्य प्रतिष्ठानों की चेकिंग की जा रही है। यह जानकारी जिला अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के द्वारा दी गई है।