ग्रेटर नोएडा (भारत भूषण शर्मा) अल्फा 2 एच ब्लॉक ग्रीन बेल्ट में कथा वाचक विजय कौशल जी महाराज द्वारा चल रही हनुमंत कथा सुनने हजारो की संख्या में भक्तगण पहुँचे।
*शंकर सुमन केसरी नंदन*
*तेज प्रताप महा जग वंधन*
संयोजक कुलदीप शर्मा ने बताया महाराज द्वारा बताये गए वर्णन मैं हनुमान जी शंकर जी का अवतार कहे जाते है लेकिन असल में शंकर स्वयं हनुमान का अवतार हैं।शंकर जी ने 11 वा अवतार हनुमान जी का लेकर रावण के विनाश में सहयोग किया।
वासना ओर उपासना कान से प्रवेश करते हैं और पुण्य ओर पाप आंख से प्रवेश करते है। होठ जो बोलते हैं हमारा मन भी वैसा हो जाता है।
मीडिया प्रभारी मुकुल गोयल ने बताया कल की कथा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। उसके बाद महाप्रसाद का वितरण होगा।सभी भक्तगण सुबह समय से पहुँचे।
आज कथा में आर बी शर्मा,चेतन्य कुलश्रेष्ठ, शैलेन्द्र भाटिया,उमेश बंसल,सत्यप्रकाश अग्रवाल,कुलदीप शर्मा,मुकुल गोयल,सौरभ बंसल,पी पी मिश्रा,मंजीत सिंह,के के शर्मा,अवधेश पांडेय,ललित शर्मा,अरुण गुप्ता,वेद प्रकाश,गौरव उपाध्याय,गिरीश गुप्ता,जितेंद्र त्रिपाठी,मयंक पांडेय,धनप्रकाश शर्मा,अमरजीत सिंह,सुरेश चंद पचौरी,कपिल गुप्ता,अमित गोयल,वैभव बंसल ,जी पी गोस्वामी,धनप्रकाश शर्मा,अरविंद तिवारी,यतेंद्र शर्मा,संजीव सालवान,अमित गौड़,पंकज अग्रवाल,सरोज तोमर,आदि लोग उपस्थित रहे।