गौतमबुद्धनगर: जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कलेक्ट्रेट के सभागार में साप्ताहिक महत्वपूर्ण बैठक में अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट के सभी पटलों को स्मार्ट पटल बनाने की कार्रवाई की जा चुकी है, जिसमें सभी पटल पर एलईडी डिस्प्ले के माध्यम से शासन, राजस्व परिषद, न्यायालय एवं अन्य महत्वपूर्ण लंबित प्रकरणों कि समयबद्धता के साथ निस्तारण करने के उद्देश्य से निरंतर डिस्प्ले हो रहा है ताकि कलेक्ट्रेट के सभी पटलों पर निर्धारित समय अवधि के अंतर्गत सभी महत्वपूर्ण प्रकरणों का निस्तारण संभव हो सके। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि गौतमबुद्धनगर की कलेक्ट्रेट को स्मार्ट बनाने में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
अतः सभी के द्वारा अपने अपने स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि शासन, राजस्व परिषद, न्यायालय, आयोग आदि संदर्भों का निस्तारण निर्धारित समय अवधि के भीतर समस्त पटलों पर सुनिश्चित किया जा सके। इसके लिए मेल मर्जिंग की ट्रेनिंग भी कर्मचारियों को समयबद्ध उपलब्ध होती रहे। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियांे को स्पष्ट करते हुये कहा है कि सम्बन्धित लम्बित प्रकरणो का निस्तारण तत्काल प्रभाव से करने की कार्यवाही सभी अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। उन्हांेने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश देेते हुये कहा कि मलकपुर सरकारी आवासों में बिजली के मीटर लगाने की कार्यवाही एक सप्ताह के अन्दर सुनिश्चित की जायें। मलकपुर में जो सरकारी आवास शेष थंे, उनको जिलाधिकारी की अध्यक्षता में लाट्री के माध्यम से आबंटित किया गया।*
*उन्होंने राजस्व वसूली पर भी विशेष फोकस करने के समस्त अधिकारियों एवं राजस्व वसूली से जुड़े हुए कर्मचारियों को निर्देश दिए और कहा कि 50 लाख से अधिक की राजस्व वसूली के प्रकरणों में विभागीय अधिकारियों के द्वारा निरंतर रूप से समीक्षा की जाए तथा बीट आॅफ ड्रम के माध्यम से बकायेदारों की बकाया धनराशि जमा कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।* *आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 एम0एन0 उपाध्याय, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट संजय मिश्रा अन्य संबंधित अधिकारी गण तथा राजस्व के कर्मचारियों द्वारा इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रतिभाग किया गया।