कई स्थानों पर छापेमारी लिए गए नमूने खाद्य सामग्री की गई सीज

गौतबुद्धनगर: शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी गौतम बुध नगर बीएन सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा अक्षय गोयल, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में  क्रिसमस के मौके पर केक, पेस्ट्री निर्माण एवं विक्रय करने वाली इकाइयों का सघन निरीक्षण किया जा रहा है । इस क्रम में आज सेक्टर 58 नोएडा स्थित किड्स फूड प्रोडक्ट का निरीक्षण कर आटा कुकीज़ और काजू के नमूने जांच हेतु संग्रहित किए गए। मौके पर काजू में कीड़े एवं बिना लेबल के पाए जाने पर लगभग 112 किलो काजू कीमत लगभग ₹70000 को सीज किया गया । इसके अतिरिक्त सेक्टर 6 नोएडा स्थित ला मोर बेकरी से पेस्ट्री का नमूना जांच हेतु संग्रह किया गया 



क्रिसमस के मौके पर जनमानस को शुद्ध केक आदि खाद्य पदार्थ की उपलब्धता हेतु  जनपद में संचालित  बेकरीयों का सघन निरीक्षण किया जा रहा है। यह जानकारी जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अभीहित अधिकारी संजय शर्मा के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि डीएम के निर्देश पर यह अभियान आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा।