कांग्रेस को सरकार से बाहर करें उद्धव भाजपा करेगी समर्थन - रंजीत सावरकर

 दिल्ली के रामलीला मैदान से मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए वीर सावरकर को लेकर राहुल गाँधी  ने टिप्पणी की। जिसके कारण महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज हो गई है। शिवसेना ने उनके बयान पर आपत्ति जताई है। पार्टी के प्रवक्ता संजय राउत ने उन्हें सावरकर कि किताब पढ़ने का मशविरा दिया है। इसी बीच सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने केंद्र सरकार से राहुल पर कार्रवाई करने को कहा है। वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल का कहना है कि सावरकर गाय को माता नहीं मानते थे भाजपा मानती है।
वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने राहुल गांधी के बयान मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है मैं सच्चाई के लिए कभी माफी नहीं मांगूगा पर कहा कोई भी उनके वीर सावरकार बारे में अपमानित करने वाले शब्द नहीं कह सकता है। सरकार को राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करनी चाहिए।इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार को सलाह दी है कि राहुल के इस बयान के बाद उद्धव ठाकरे अपने मंत्रिमंडल से कांग्रेस के मंत्रियों को बर्खास्त करें और अल्पमत की सरकार चलाएं क्योंकि भाजपा उनके सरकार के खिलाफ वोट नहीं करेगी।