जेवर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल  एयरपोर्ट की स्थापना को लेकर  सभी  कार्य  बहुत ही तेजी के साथ

 गौतमबुधनगर : डीएम बीएन सिंह के निर्देशन में जेवर एयरपोर्ट के कार्य में लगातार प्रगतिजिलाधिकारी बीएन सिंह  के निर्देशन में  जेवर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल  एयरपोर्ट की स्थापना को लेकर  सभी  कार्य  बहुत ही तेजी के साथ  सुनिश्चित किए जा रहे हैं। जेवर एयरपोर्ट के  प्रभारी अधिकारी अभय कुमार सिंह  ने जानकारी देते हुए  अवगत कराया है कि ज़ेवर ऐरपोर्ट हेतु ग्राम दयानतपुर में अर्जित व क़ब्ज़ा प्राप्त भूमि पर प्राधिकरण द्वारा आज भूमि के समतलीकरण की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।