थाना जारचा पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा दिनांक 14.12.19 को अपने तीन अन्य साथियों (फरार) के साथ मिलकर, शिव मन्दिर ग्राम कलौदा थाना जारचा क्षेत्र मे जोगेन्द्र पुत्र राजवीर की हत्या की घटना को अंजाम दिया था। मृतक जोगेन्द्र अभियुक्तो को मंदिर में शराब पीने से रोकता था तथा 10-12 दिन पूर्व मे भी मृतक से शराब पीने को लेकर ट्यूबवैल पर झगडा हुआ था। मृतक को अभियुक्तो द्वारा जान से मारने की पूर्व मे धमकी दी गयी थी तथा षडयंत्र के तहत मृतक को शिव मंदिर पर बुलाकर उसके सिर पर ईट से वार कर तथा बाद मे फावडे से काटकर हत्या कर दी गयी थी। अभियुक्तो से घटना मे प्रयुक्त ईट, मृतक का मोबाईल फ़ोन व अभियुक्त प्रदीप उर्फ भगत की निशादेही से घटना के समय पहने हुए खून के छीटो से सने हुए कपड़े बरामद किये गये है।
*गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण:-*
1. प्रदीप उर्फ भगतजी पुत्र जगवीर सिह निवासी कलौदा, थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर।
2. रहीश पुत्र लियाकत अली निवासी कलौदा, थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर।
*बरामदगी का विवरण*
घटना मे प्रयुक्त ईट, मृतक का मोबाईल फ़ोन व घटना के समय पहने हुए खून के छीटो से सने हुए कपड़े।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण:-*
मु0अ0सं0 327/19 धारा 147, 148,1 49, 302, 201 भादवि थाना जारचा जिला गौतम बुद्ध नगर।