ग्रेटर नौएडा :-प्राधिकरण द्वारा ग्रेटर नोएडा परिक्षेत्र में जनसामान्य को शीतलहर एवं ठण्ड से बचाव हेतु विशेष प्रयास किये जारहे हैं।जिसके क्रम में प्राधिकरण द्वारा11 स्थलों परअलाव की व्यवस्था की गयी है।साथ ही प्राधिकरण द्वारा असहाय/निराश्रित लोगों के ठहरने हेतु 02 जगह रैनबसेरे की निम्नानुसार व्यवस्था की गयी है-
अलावहेतुस्थल-
1. जगतफार्म
2. परीचैक, एस.के. रोड
3. परीचैक, पुलिसचैकी के पास
4. सूरजपुर एण्ट्रीप्वाइंट
5. ग्रामकासना
6. पी-2 शाॅपिंगसेण्टर, निकटआम्र्रपालीअस्पताल
7. अल्फा-1 कामर्शियलबेल्ट
8. रैनबसेरा, कासना बस डिपो
9. रैनबसेरा, बीटा-1 बारात घर
10. सी.एम. मार्केट, बीटा-1
11. ऐच्छर
रैनबसेरा-
1. रैनबसेरा, कासना बस डिपो
2. रैनबसेरा, बीटा-1 बारात घर
ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा ग्रेटर नोएडा परिक्षेत्र में जन सामान्य को शीतलहर एवं ठण्ड से बचाव हेतु 11 स्थलों पर अलाव एवं 2 जगहो पर रैनबसेरा की व्यवस्था से आमजन को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा स्थापित उक्त रैनबसेरों में शीतलहर से बचने के लिये असहाय/निराश्रित लोग आश्रय लेते हुये अपने आपको ठंड से बचाव कर सकते हैं।