ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ एवं सुंदर तथा विभिन्न संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए चलाया जा रहा है जागरूकता कार्यक्रम

 जनपद : जनपद के सभी ग्रामों को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में पॉलिथीन का प्रयोग ना किया जाए, अपने घरों के आसपास ग्रामीण जल का भराव न होने दें तथा ग्रामीण पराली ना जलाएं सभी ग्रामीण अपने जीवन में स्वच्छता को अपनाएं ताकि उन्हें विभिन्न संक्रामक रोगों से निजात मिल सके। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन पंचायत राज विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी गण लगातार एक्शन में हैं और गांव गांव में व्यापक प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इस श्रंखला में पंचायत राज विभाग की स्वच्छता ग्राहियों के द्वारा दादरी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम बिसाहड़ा में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम संचालित करते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया गया।