गौशाला कर्मचारी की रजबाहे में डूबने से मौत

रबूपुरा। ग्रेटर नोएडा से अपने गांव लौट रहे गौशाला कर्मचारी की मंगलवार को रजबाहे में डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने शव का बिना पोस्टमार्टम कराये अंतिम संस्कार कर दिया। मामले में पुलिस से कोई शिकायत नहीं कि गई है।
फ्लेदा गांव निवासी बंटी पुत्र श्योराज सिंह गांव के पास स्थित गौशाला में पशुओं की देखभाल करने का कार्य करता था। मंगलवार को यमुना प्राधिकरण के कुछ कर्मचारी किसी काम से मिर्जापुर गांव आए थे। कर्मचारियों को गौशाला के लिए पैसे भिजवाने थे इसे देखते हुए उन्होंने बंटी को मिर्जापुर गांव में ही बुला लिया। जेई ने बंटी को गौशाला खर्च के लिए 76 हजार रुपये देकर वापस भेज दिया। बंटी अपनी बुलेट बाइक पर सवार होकर लौट रहा था। तभी मिर्जापुर-रबूपुरा मार्ग स्थित रजबाहे के पुल पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। और वह बाइक समेत रजबाहे में जा गिरा। आशंका है कि सिर में गम्भीर चोट लगने और पानी मे डूबने की बजह से बंटी की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को रजबाहे से निकाला और उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन शव का बिना पोस्टमार्टम कराए घर ले गए और उसका अंतिम संस्कार कर दिया।