दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में होने वाली भारत बचाओ महारैली के संबंध में दादरी जानसिवाना व दुजानामें जनसभाएं की गई।

दादरी :8 दिसंबर को 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में होने वाली भारत बचाओ महारैली के संबंध में जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी के नेतृत्व में जिला गौतम बुध नगर में दादरी जानसिवाना व दुजानामें जनसभाएं की गई। जिसमें सैकड़ों लोगों ने कांग्रेसी ज्वाइन की व 14 दिसंबर की रैली में पहुंचने का आश्वासन दिया।



जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि जिस तरह से देश प्रदेश में महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं रोजगार युवाओं को नहीं मिल रहे हैं किसानों को फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है उससे लोग काफी परेशान हैं और इन सभी समस्याओं को लेकर 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला ग्राउंड जो रैली हो रही है उसको मजबूत करने का काम करेंगे। आज की जनसभाओं में पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नगर अशोक पंडित रवि भाटी दिनेश शर्मा सनी प्रधान पुनीत महावीर ईमेल वर्मा रोहतास भडाणा राजीव नगर विनोद अनिल खारी अमर नगर वीर सिंह दुलीचंद मास्टर जी प्रकाश नागर अमन नागर मनोज थानगढ़ संदीप पहलवान राजीव मावी पवन शर्मा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे