धर्म पब्लिक स्कूल में क्रिसमस का आयोजन

ग्रेटर नौएडा (भारत भूषण शर्मा ):- दिसम्बर को नॉलेज पार्कएक स्थित धर्म पब्लिक स्कूल में क्रिसमस का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों द्वारा स्कूल में क्रिसमस ट्री को सजाया गया सेंटा क्लॉज को स्लेज गाड़ी चलाते हुए झांकी प्रदर्शित की गयी कक्षा नर्सरी से कक्षा दो तक के छात्र.छात्राएँ सेंटा और परी बनकर आए थे जो आकर्षण का केंद्र बन सबको लुभाते रहे।



प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में क्रिसमस कैरॉल के गान के साथ छात्रों द्वारा ईसा के जन्म की झांकी प्रस्तुत हुई तत्पश्चात् रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसी बीच में सेंटा का आगमन हुआ और सेंटा को देखते ही छात्र खुशी से झूम उठे। सेंटा ने सभी छात्रों को टाफियाँ बांटी। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन धर्मवीर चौधरी निदेशिका श्रीमती दीपा चौधरी तथा प्रधानाचार्य मनीष कुमार शर्मा उपस्थित थे। प्रधानाचार्य ने सभी छात्र.छात्राओं तथा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को क्रिसमस की शुभकामनाएँ दी कार्यक्रम का संचालन टैगोर सदन की श्रीमती गंगा खाती द्वारा किया गया।