गौतमबुद्धनगर : कल दिनांक 2 दिसंबर को सदर तहसील के अंतर्गत ग्राम डाढ़ा के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित होगा एकीकृत पेंशन शिविर उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न पेंशन योजनाओं एवं सोशल सेक्टर की योजनाओं का पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के नेतृत्व में समाज कल्याण विभाग के अधिकारी गण निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं। इस क्रम में 2 दिसंबर को सदर तहसील के अंतर्गत ग्राम डाढ़ा गांव के प्राथमिक विद्यालय में एकीकृत पेंशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पात्र लाभार्थियों के आवेदन पत्र ऑनलाइन कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इसमें सरकार की विभिन्न पेंशन योजनाओं एवं सोशल सेक्टर की योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को पहुंचाया जाएगा। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने स्थानीय जन सामान्य को शिविर में पहुंच कर अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया है।
डाढ़ा के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित होगा एकीकृत पेंशन शिविर