थाना दादरी पुलिस द्वारा 02 पशु तस्कर 1. रामसिंह पुत्र निरवाल सिंह 2. इसरार पुत्र खलील को संगम होटल जीटी रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से एक दस टायरा ट्रक न0 पीबी 05 पी 9596 मे 12 अदद गौवंश (बैल) को क्रूरतापूर्वक भरकर तिरपाल से ढककर अवैध कटान हेतू पंजाब से बिहार ले जाते बरामद हुए है । जिसके सम्बन्ध मे थाना दादरी पर मु0अ0सं0 1391/19 धारा 3/5/8 गौ0वध अधिनियम व धारा 11 पशु क्रुरता अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-*
1. रामसिंह पुत्र निरवाल सिंह निवासी गली-1 हरगोविन्द पुर सनसाहिब रोड थाना छेराटा जिला अमृतसर पंजाब
2. इसरार पुत्र खलील निवासी ग्राम इन्होना थाना सुरतन गंज जिला अमेठी।
*बरामदगी का विवरणः-*
एक दस टायरा ट्रक न0 पीबी 05 पी 9596 मे 12 अदद गौवंश (बैल)
*पंजीकृत अभियोग का विवरणः-*
मु0अ0सं0 1391/2019 धारा 3/5/8 गौ0वध अधिनियम व धारा 11 पशु क्रुरता अधिनियम थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर