छात्रो के सम्बन्ध में निम्न तालिका के अनुसार कार्यवाही पूर्ण की जानी है। 

 गौतमबुद्धनगर : चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 में दशमोत्तर कक्षा (11-12) छोड़कर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत नवीन समय सारणी के अनुसार छात्रों द्वारा आनलाइन किये गये आवेदन पत्रों का स्टेट एन0आई0सी0 से स्क्रूटनी के उपरान्त सन्देहास्पद श्रेणी में दर्ज छात्रो के सम्बन्ध में निम्न तालिका के अनुसार कार्यवाही पूर्ण की जानी है। 
क्र0सं0 प्रक्रियात्मक कार्यवाही निर्धारित समय-सारणी
1.  सन्देहास्पद डाटा को कारणों सहित छात्र, संस्था एवं कल्याण अधिकारियों के लागिन पर प्रदर्शित किया जाना एवं आन लाइन आवेदन में की गई त्रुटियों को छात्र द्वारा ठीक करके पुनः आवेदन आन लाइन सबमिट किया जाना। दिनांक 19 दिसम्बर 2019 से 28 दिसम्बर 28-12-2019 तक
2.  आनलाइन आवेदन पत्र की त्रुटियों को ठीक करके छात्र-छात्राओं द्वारा समस्त वाॅछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जाना। आवेदन पत्र भरने के 03 दिन के अन्दर विलम्बतम 31 दिसम्बर 2019 तक
3.  छात्र/छात्रा द्वारा सही किये गये आन लाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र-छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जाना एवं आन लाइन आवेदन पुनः प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारित करना। 20 दिसम्बर 2019 से 03 जनवरी 2020 तक 
4.  छात्र/छात्रा द्वारा सही किये गये सन्देहास्पद डाटा को एन0आई0सी0 की राज्य इकाई में विभिन्न निर्धारित बिन्दुओं पर पुनः परीक्षण किया जाना 04 जनवरी 2020 से 10 जनवरी 2020 तक
उपरोक्त के क्रम में निम्नवत् स्थिति स्पष्ट की जाती है।
1. संदेहास्पद सूची में दर्ज उन्हीं छात्रों को आन लाइन आवेदन की त्रुटियों को संशोधित किया जाना है, जिनमें टाइपिंग त्रुटि है। संदेहास्पद कारण से आच्छादित छात्र का विवरण आपके स्तर से सम्बन्धित अभिलेख प्राप्त कर संस्था लागिन से अग्रसारित किया जाना अनिवार्य है। ताकि एन0आई0सी0 मुख्यालय से स्क्रूटनी के उपरान्त सस्पेक्ट डाटा एवं शुद्ध डेटा डिजीटली लाॅक किया जा सके।
2. त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों को स्वयं संस्था स्तर छात्रों को सहायता प्रदान करते हुए छात्रों के लागिन से डाटा शुद्ध कराना सुनिश्चित करें। आप अवगत ही है कि त्रुटिपूर्ण डेटा को मात्र छात्र लागिन से शुद्ध किया जा सकता है। अन्य किसी भी स्तर पर डाटा को शुद्ध नहीं किया जा सकता है। सस्पेक्ट में से सही आवेदन पत्रों का मिलान सम्बन्धित छात्र से अभिलेख प्राप्त करते हुए शिक्षण संस्थान लागिन से अनिवार्य रूप से अग्रसारित करना सुनिश्चित करे।?
3. किसी भी दशा में छात्र का त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र संस्था स्तर से अग्रसारित नहीं किया जायेगा। त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र संस्था स्तर से अग्रसारित करने पर संस्था के विरूद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जायेगी।
4. संदेहास्पद सूची से सम्बन्धित छात्रों को अपने स्तर से स्वयं अथवा नोडल अधिकारी छात्रवृत्ति के माध्यम से सूचित करना सुनिश्चित करें। छात्र को अनावश्यक रूप से कार्यालय अथवा अन्य उच्चाधिकारियों के पास न भेजे। किसी भी अपरिहार्य स्थिति में स्वयं सम्बन्धित अभिलेखों एवं पत्र के साथ कार्यालय/अधोहस्ताक्षरी से सम्पर्क करे। 
उपरोक्त का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। छात्रों को भ्रमित करने, अनावश्यक रूप से परेशान करने का प्रकरण संज्ञान में आने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जायेगी।