बंगाल में हिंसक प्रदर्शन स्टेशन और बसों में लगाई आग

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में असम त्रिपुरा नगालैंड समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा लेकिन कहीं से भी हिंसक वारदातों की खबर नहीं आई। पश्चिम बंगाल में हिंसा की लपटें शनिवार को राज्य के कई हिस्सों में फैल गईं। प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा में रेलवे स्टेशन पर आग लगा दी तो कोना एक्सप्रेसवे पर छह बसों को आग के हवाले कर दिया। हाईवे बंद कर दिए और रेलगाड़ियां रोकीं। मुर्शिदाबाद में भीड़ ने बेलडांगा स्टेशन पर रखी रेलवे की संपत्ति को आग लगा दी। एक फायर ब्रिगेड के इंजन को क्षतिग्रस्त कर जला दिया। मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया। इसी जिले के सुती मेंए प्रदर्शनकारियों ने तीन सरकारी बसों में तोड़.फोड़ की और यात्रियों को जबरन बस से उतारकर एक बस को आग लगा दी। बसुदेवपुर हॉल्ट स्टेशन में भी तोड़.फोड़ की गई। जिले के फरक्काए जंगीपुर और पोरडांगा स्टेशनों पर ट्रेनें रोक दीं और पथराव भी किया। रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि प्रदर्शनकारी संकरेल नालपुर मोरीग्राम और बकरनवाबाज़ स्टेशनों पर पटरियों पर बैठे रहे जिससे रेल यातायात ठप रहा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसक प्रदर्शन और तोड़फोड़ करने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।