अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरुद्ध जिला प्रशासन सख्त◽

 गौतमबुद्धनगर    सोरखा जाहिदा बाद में धनंजय पुत्र बलराम सिंह एवं धर्मपाल पुत्र यादराम की अचल संपत्ति को किया गया कुर्क देखें  जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के निर्देश पर जनपद में अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर जिला प्रशासन के अधिकारी गण निरंतर रूप से शिकंजा कस रहे हैं ताकि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। इस कड़ी में आज दादरी तहसील के उप जिलाधिकारी राजीव राय एवं उनके सहयोगी अधिकारी नायब तहसीलदार सीमा सिंह के द्वारा बड़ा कदम उठाते हुए जिलाधिकारी के न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में ग्राम सोरखा के धनंजय पुत्र बलराम सिंह एवं धर्मपाल पुत्र यादराम की अचल संपत्ति को कुर्क किया गया है। इस संबंध में मौके पर राजस्व टीम के द्वारा बीट आफ ड्रम भी कराया गया है। उप जिलाधिकारी दादरी राजीव राय ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी संचालित रहेगी। उन्होंने जनसामान्य का आह्वान किया है कि जिन अपराधिक व्यक्तियों की आज अचल संपत्ति कुर्क की गई है संबंधित संपत्ति को कोई भी व्यक्ति खरीद-फरोख्त ना करें अन्यथा उन्हें कठिनाई हो सकती है।