गौतमबुद्धनगर जनपद में अपराध नियंत्रण करने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के द्वारा निरंतर रूप से व्यापक स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। इसी श्रंखला में 4 गुण्डांे पर गेंगस्टर लगाया गया है। सम्बन्धित घरों में घुसकर लूटपाट कर हत्या जैसी जघन्य अपराध अवैध रूप से धन अर्जित करके अपना एवं अपने परिवार का जीवन यापन करते है। इनके द्वारा लूटपाट कर हत्या कर जैसी घटना को अंजाम देकर आम जन मानस में भय व आतंक का माहौल बना रखा है। ये अपराधी समाज विरोधी क्रिया कलापों में लिप्त हैं। इनके इस कृत्य से जनता मंे इतना भय व आतंक व्याप्त है कि सहजता से जनता का कोई भी व्यक्ति इनके विरूद्ध गवाही देने व रिपोर्ट लिखवाने का साहस नही कर पाता। जिससे जनता मंे भय व आक्रोश व्याप्त है, इसी क्रम में इनके ऊपर गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी है।
जिला मजिस्ट्रेट बी0एन0 सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर निवासी ग्राम गोदान थाना भूरि गांव जिला वतिया नेपाल हाल पता सैक्टर 45 गुरूग्राम हरियाणा से धनबहादुर उर्फ संजू शाही पुत्र दलबहादुर, ग्राम बनवाडा थाना थामकला जिला नागौर राजस्थान से कपिल उर्फ पण्डित पुत्र सत्यनारायण शर्मा, सिदवा बाजार वार्ड नम्बर-5 थाना सिदवा बाजार जिला धनकुटा नेपाल से ललित उर्फ चन्द्र प्रसाद उपरेती पुत्र नारदमुनि उपरेती, सिदवा बाजार वार्ड नम्बर-5 थाना सिदवा बाजार जिला धनकुटा नेपाल से रीता पत्नी ललित उर्फ चन्द्र प्रसाद उपरेती पर गंेगस्टर लगाया गया है।जिला मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में बताया कि जनपद में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियांे के विरूद्ध निरंतर रूप से कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। अतः भविष्य में यह कार्यवाही प्रस्तावित रहेगी और जो माफिया/अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं उन पर गुंडा एक्ट एवम गैंगस्टर तथा जिला बदर करने की कार्यवाही करने के साथ-साथ अन्य सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।