अन्तर्राज्य शराब तस्कर को किया गिरफ्तार कब्जे से 40 पेटी अग्रेजी शराब  बरामद 

जेवर  आज दि0 07.12.19 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय गौतमबुद्घनगर ,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी जेवर के मार्ग दर्शन मे चलाये जा रहे वाछिंतो की गिरफ्तारी व माल बरामदगी के अभियान मे थाना जेवर पुलिस व आबकारी टीम द्वारा चैकिंग के दौरान जेवर टोल प्लाजा यमुना एक्स प्रैस-वे पर एक अभियुक्त नरेश पुत्र भरत सिंह निवासी ग्राम रवावा थाना बहल जिला विभानी हरियाणा को पुलिस हिरासत लिया गया ।


 


Mnअभि0के कब्जे से 480 बोतल OLD MONK XXX RUM फोर सेल इन सीएसडी ओनली बरामद हुयी जिन्हे वह कार नं0 DL4CNE5733 से तस्करी कर हरियाणा से बिहार ले जा रहा था ।अभि0 के विरुद्ध थाना जेवर मु0अ0सं0 715/19 धारा 63/72 आबकारी अधि0 पजींकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
प्रेषक प्रभारी निरीक्षक थाना जेवर 
बरामद करने वाली टीम 
1.मनोज कुमार श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक 
2.उपनि0 चन्द्र प्रकाश शर्मा  - थाना जेवर 
3.का0 2285 विक्रान्त 
4.का0 03 सजंय कुमार
बरामदगी का विवरण 
1. कार नं0 DL4CNE5733
2. 40 पेटी अग्रेंजी शराब कुल 480 बोतल OLD MONK XXX RUM फोर सेल इन सीएसडी ओनली