गौतबुद्धनगर: वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था तथा आपसी सौहार्द कायम करने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के निर्देशन में राजस्व एवं पुलिस तथा अन्य अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने स्तर पर विभिन्न कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
इस क्रम में आज तहसीलदार सदर आलोक प्रताप सिंह एवं उनकी टीम के अधिकारियों द्वारा ग्राम मायचा, मंडपा, राजपुरा के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के बीच पहुंचकर वार्तालाप किया गया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह का आह्वान करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अफवाहों पर ध्यान ना दे और सौहार्द बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए ताकि जनपद का आपसी सौहार्द एवं भाईचारा पूरे जनपद में मानकों के अनुसार कायम रहे। राजस्व टीम के अधिकारियों द्वारा अपने भ्रमण के दौरान इस अवसर पर गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को कंबल भी उपलब्ध कराए हैं।