आप का 17 दिसम्बर को लखनऊ में विशाल प्रदर्शन

नोएडा (फेस वार्ता ):  योगी सरकार में हो रहे गैंग रेप,हत्या और बदहाल कानून व्यवस्था के खिलाफ 17 दिसम्बर ,मंगलवार को सुबह 11 बजे आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश लखनऊ में विशाल विरोध प्रदर्शन करेगी लखनऊ में  प्रदेश के सभी जनपदों से पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंचेगे।


     जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह के नेतृत्व में हज़ारों कार्यकर्ता वर्लिंगटन चौराहे लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय से  चलकर जीपीओ  हज़रतगंज तक पैदल मार्च करते हुए योगी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे  गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन ने कहा कि योगी सरकार को शर्म आनी चाहिए कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी प्रदेश में जंगलराज की बात कही है मुख्यमंत्री योगी प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने की बात करते रहते है लेकिन वास्तविकता में अपराधियों को सज़ा दिलाने के बजाय उनको संरक्षण देने का काम करती रही है जिसकी वजह से अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है  भूपेन्द्र जादौन ने आगे कहा कि महिलाओं की असुरक्षा व ध्वस्त कानून व्यवस्था पर आम आदमी पार्टी चुप नही बैठेगी गौतमबुद्ध नगर से पार्टी पदाधिकारी व भारी संख्या में कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह के हाथ मज़बूत कर योगी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे