जिलाधिकारी गौतम बुध नगर बीएन सिंह के निर्देशन में समस्त जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य सामग्री एवं पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए जनपद का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग कृत संकल्पित है।
आगामी क्रिसमस के त्यौहार एवं नववर्ष को दृष्टिगत रखते हुए जनसामान्य को जागरूक करने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा एक वीडियो तैयार की गई है, जिसके माध्यम से आम नागरिकों को अत्यधिक चमकदार वाले रंग प्रयोग होने वाले खाद्य पदार्थों का प्रयोग करने से बचाव करने एवं नववर्ष के अवसर पर आतिशबाजी न करने के संबंध में व्यापक जानकारी दी गई है। वीडियो का अवलोकन अवश्य करें और आने वाले त्योहारों पर शुद्ध खाद्य सामग्री का प्रयोग करें ताकि सभी नागरिक स्वस्थ बने रहें। नागरिक स्वस्थ बने रहें। देखें वीडियो👇🏾*