गौतमबुधनगर : जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देशानुसार जनपद में शासन के मंशानुरूप शराब की दुकानों से वैध शराब की बिक्री, व निर्धारित मूल्य पर ही बिक्री सुनिश्चित करने हेतु शराब की दुकानों के औचक निरीक्षण के क्रम में विगत दिवस देर शाम बियर दुकान रामपुर सेक्टर बीटा के निरीक्षण मे बिक्रेता द्वारा अंकित मूल्य से अधिक पर बीयर की बिक्री करते पकड़ा गया।
इस अनियमितता हेतु बीयर दुकान बन्द कराकर जिलाधिकारी द्वारा दुकान का लाईसेंस निलंबित करते हुए नोटिस जारी किया गया है। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि अवैध शराब एवं ओवरेट को लेकर विभागीय अधिकारियों के द्वारा जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में नियमित रूप से अभियान संचालित किया जा रहा है जो आगे भी इसी प्रकार लगातार जारी रहेगा।