4 शातिर अपराधियो को 2 नाजायज़ तमंचे मय 5 कारतूस व 2 चाक़ू सहित किया गिरफ्तार ।

थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा 4 शातिर अपराधियो को 02 नाजायज़ तमंचे मय 05 कारतूस व 02 चाक़ू सहित किया गिरफ्तार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गौतमबुद्धनगर, पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नगर तृतीय के निर्देशन में थाना फेस-2 पुलिस द्वारा दिनांक 6/7.12.19 की रात्रि में गस्त चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर होजरी कंपलेक्स थाना फेस टू नोएडा आईबीपी कंपनी के पास से एक कार मारुति वैगनआर UP27AA6521 को चेक किया तो इस कार में सवार चार व्यक्ति 1. सुरेंद्र उर्फ बबलू पुत्र रामओतार गंगवार 2.शिवम पुत्र सत्यदेव 3. आशीष गंगवार पुत्र सुखपाल  4.रिंकू पुत्र सुमेर चंद निवासीगण ग्राम परमानंदपुर थाना खुदागंज शाहजहांपुर को समय 04,50 बजे गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 02 अलग तमंचे नाजायज 315 बोर मय 05 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर व 02 अदद चाकू नाजायज बरामद हुए ।



अभियुक्त गण किसी अपराधिक घटना की फिराक में थे जिनके विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स01037/19 धारा 4/25 आयुध अधिनियम बनाम संजय उर्फ बब्लू मु0अ0स01038/19 धारा 4/25 आयुध अधिनियम बनाम रिंकू मु0अ0स0 1039/19 धारा3/25 आयुध अधिनियम बनाम शिवम मु0अ0स01040/19 धारा 3/ 25 आयुध अधिनियम बनाम आशीष गंगवार पंजीकृत हुआ है ।अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।


गिरफ्तार करने वाली टीम


1, उपनिरीक्षक सुधीर कुमार 2,उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार द्विवेदी 3,उपनिरीक्षक राहुल कुमार 4,उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार मय फोर्स थाना फेस 2 नोएडा


पूर्व आपराधिक इतिहास,
मु0अ0स040/96 धारा 363,366  IPC. व 3(1) SC.ST.Act.2. अ0स049/11 धारा 323,324 IPC थाना खुदागंज जिला शाहजहांपुर