योगी सरकार ने 7 अफसरों को किया रिटायर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब भ्रष्टाचार और कार्य में ढिलाई को लेकर बेहद सख्त दिखे सात पीपीएस अफसरो को नौकरी से बर्खास्त करके दिखा दी शासन ने सात पुलिस उपाधीक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्त दी है बता दें कि पिछले 2 वर्षों में योगी सरकार विभिन्न विभागों के 200 से ज्यादा अफसरों और कर्मचारियों को जबरन रिटायर कर चुकी है इन दो वर्षों में योगी सरकार ने 400 से ज्यादा अफसरोंए कर्मचारियों को निलंबन और डिमोशन जैसे दंड भी दिए हैंण् इतना ही नहींए इस कार्रवाई के अलावा 150 से ज्यादा अधिकारी अब भी सरकार के रडार पर हैंण् गृह विभाग में सबसे ज्यादा 51 लोगों को जबरन रिटायर किए गए थे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुस्त कर्मचारियों और अधिकारियों को उम्र से पहले रिटायर करने का ऐलान जुलाई में किया था सरकार ने 50 साल की उम्र में ही सुस्त अधिकारियों को रिटायरमेंट देने का फैसला किया था इसके तहत कई बड़े अफसरों के साथ कर्मचारी भी रडार पर आए हैं