गौतमबुद्धनगर जिला अधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में कुछ फोटोग्राफर पूरे जनपद में गोपनीय तरीके से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का फोटो लेकर परिवहन विभाग को भेज रहे हैं
इस क्रम में आज संबंधित फोटोग्राफर के द्वारा 61 वाहनों के फोटो परिवहन विभाग को भेजे गए। सभी के चालान संबंधित वाहन चालकों के घरों तक पहुंचाने की कार्यवाही भी परिवहन विभाग द्वारा की जा रही है।*
*जनपद के वायु प्रदूषण को कम करने एवं यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा एक नई पहल शुरू की गई है, जिसके अंतर्गत कुछ फोटोग्राफर, परिवहन विभाग की निगरानी में गोपनीय तरीके से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों, जिनकी अंतिम परिणीति वायु प्रदूषण में होती है, का फोटो लेकर परिवहन विभाग को भेजते हैं, जिसके आधार पर परिवहन विभाग द्वारा संबंधित वाहनों के चालान किये जाते हैं।
परिवहन विभाग ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए अपील की है कि जनपद के यातायात को सुगम बनाने में सभी सहयोग प्रदान करें , अन्यथा की स्थिति में उन्हें अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। यह जानकारी सहायक परिवहन अधिकारी हिमेश तिवारी के द्वारा दी गई है।