याद मुझे दर्द पुराने नहीं आते -संजय राउत 

 मुंबई- सरकार बनाने को लेकर जारी कवायद के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी के आरोपों पर शायरना अंदाज में जवाब दिया राज्य में सरकार गठन के लिए शिवसेना की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  और कांग्रेस से बातचीत अंतिम दौर में है धुर-विरोधी विचारधारा वाली पार्टी से सरकार बनाने के लिए गठबंधन करने को लेकर बीजेपी शिवसेना पर हमलावर हो रही है बीजेपी के नेता इन दोनों पार्टियों के एक.दूसरे के खिलाफ दिए गए तीखे बयानों की याद दिला रहे हैं इस पर जवाब देने के लिए संजय राउत ने ट्विटर का सहारा लिया है और बीजेपी पर पलटवार किया राउत ने अपने ट्वीट में मशहूर शायर बशीर बद्र की दो पंक्तियां लिखी है नए मौसम ने ये एहसान किया है याद मुझे दर्द पुराने नहीं आते दरअसल बीजेपी और उसके समर्थक शिवसेना नेताओं द्वारा संसद से लेकर पब्लिक फोरम में दिए गए बयानों को याद दिला रहे