विद्यार्थी जीवन एक तपस्या का काल होता है :अनीता लोधी|

बुलंदशहर इन्दिरा गांधी इंटर कॉलेज, सोरला राजनेर के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि डिबाई विधायक डॉ अनीता लोधी ने मां शारदे और श्रीमती इन्दिरा गांधी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कॉलेज कार्यकारिणी के प्रवन्धक नीरज भारद्वाज, अध्यक्ष बृषभानु शर्मा, प्रधनाचार्य और शैक्षणिक स्टॉफ ने मुख्यातिथि का पुष्पगुच्छ प्रदान और बैज लगाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।



अपने उद्बोधन में माननीय विधायक ने उपस्थित गणमान्य नागरिक का आभार व्यक्त करते हुए विद्यर्थियों को मेहनत और लगन से अध्ययन काल को पूर्ण करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन एक तपस्या का काल होता है जिसका प्रतिफल सम्पूर्ण जीवन मनुष्य को प्राप्त होता है। अतः इस समय का सदुपयोग कर जीवन को सुगम बनायें और एक अच्छे नागरिक बन कर देश की प्रगति में अपना योगदान दें। वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागी विद्यर्थियों को डॉ लोधी ने स्मृति चिन्ह प्रदान किये। डिबाई विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करते हुए डॉ अनीता लोधी ने विधायक प्रतिनिधि पी.पी.सिंह, अजय सागर, रामवीर सिंह फौज़ी, विजयपाल सिंह लोधी, संतोष गोस्वामी, राजेंद्र कुमार, जरेना में जनसंपर्क और संवेदना संपर्क भी किया।