उत्तर प्रदेश में जो सरकार चल रही है वह किसान विरोधी है नौजवान विरोधी है:हैप्पी पंडित|

दादरी (फेस वार्ता) समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने दादरी नगर में प्रदर्शन किया छात्र सभा के कार्यकर्ता दादरी तहसील के बाहर एकत्रित हुए छात्र नेता हैप्पी पंडित के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए दादरी तहसील पहुंचे



हैप्पी पंडित ने कहा उत्तर प्रदेश में जो सरकार चल रही है वह किसान विरोधी है नौजवान विरोधी है वह महंगाई इतनी हो चुकी है कि जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है यदि जल्द प्रदेश की जनता को महंगाई से छुटकारा नहीं मिला तो समाजवादी छात्र सभा आंदोलन करने पर मजबूर होगी इस मौके पर प्रतीक भाटी पवन भाटी गौरव टाइगर गौरव भाटी आकाश टाइगर चिंटू मोनू सौरभ मोहित मुन्ना मनीष भाटी सौरभ भाटी  ऋषभ टाइगर आदि छात्र उपस्थित रहे