ट्रेक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार की मौत

ग्रेटर नोएडा (फेस वार्ता) दिनांक 04.11.2019 को समय करीब 2135 बजे थाना साइट 5 क्षेत्र अंतर्गत चौकी घँघोला क्षेत्र में एक बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों जो कि कासना की ओर से बुलंदशहर की ओर जा रहे थे को एक अज्ञात ट्रेक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार एक व्यक्ति भूरा उम्र करीब 28 वर्ष पुत्र अल्लन निवासी टूटर नगला थाना ककोड़ जिला बुलंदशहर की मौके पर मृत्यु हो गयी तथा वारिस पुत्र मुश्तफाक व जावेद पुत्र जलील  निवासी उपरोक्त घायल हो गए। मृतक व घायलों को पुलिस द्वारा कासना सरकारीअस्पताल ले जाया गया। मृतक व घायलों के परिवारीजन को सूचना दी गयी ।